सीजी भास्कर, 01 दिसंबर। दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पैदल जा रहे युवक का रास्ता रोक बाईक सवार तीन अज्ञात लड़के शराब के लिए उससे रूपये मांगने लगे। युवक द्वारा मना करने पर आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर उसे लहुलुहान छोड़ भाग निकले। सूचना पर जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 और 119 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि 29 नवंबर की रात पुलिस कंट्रोल रूम दुर्ग से सूचना मिली कि एक घायल युवक को जिला अस्पताल ले लाया गया है जो कि जामुल क्षेत्र में चाकूबाजी से आहत हुआ है। पेट्रोलिंग स्टाफ तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया, जहां मुतजरर मनीष सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती होकर उपचार कराते मिला। पूछताछ पर उसने बताया कि 32 एकड़ पुल के पास 3 अज्ञात लड़को के द्वारा जान से मारने की नियत से प्राण घातक प्रहार कर उसे चोट पहुंचाया गया है। प्रार्थी से घटना के संबंध में पूछताछ कर बीएनएस की धारा 119(1), 109 पंजीबंद्ध कर विवेचना की जा रही है।
घायल प्रार्थी मनीष सिंह चौहान (44 वर्ष) निवासी शंकरगढ थाना जिला प्रयागराज हालमुकाम डीवी कार्मशियल कंपनी छावनी चौक के पास भिलाई ने पुलिस को बताया कि रात्रि करीब पौने 8 बजे सरकारी स्कूल की तरफ से वैशाली नगर शराब दुकान शराब लेने जा रहा था। वह पैदल चलते हुए 32 एकड़ पुल के पास पहुंचा तभी 3 अज्ञात लड़के दो पहिया वाहन में पीछे से आकर सामने रास्ता रोक शराब पीने के लिये रूपये की मांग किये। मनीष सिंह ने रूपया देने से मना किया तो उसमें से एक लड़के ने अपने पास रखे चाकू से प्राण घातक प्रहार कर मनीष के सीने में वार किया। लड़के मनीष की पैंट की जेब में रखे 300 रूपये निकाल कर भाग गए। लहुलुहान मनीष ने अपने दोस्त अविनाश, धर्मेश, प्रदीप शर्मा को बता तो वे मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।