भिलाई नगर, 18 दिसंबर। चिखली खालसा नगर दुर्ग से भिलाई के नेहरू नगर में दोस्त के साथ नाश्ता कर रहे 10वीं के छात्र से दो युवकों ने जबरन विवाद किया। बात इतनी बढ़ी की मामला मारपीट तक जा पहुंचा। मारपीट से घायल छात्र ने परिजनों के साथ सुपेला थाना पहुंच घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि पीड़ित डीएवी स्कूल हुडको में कक्षा 10वीं का छात्र है। वह सोमवार की शाम साढ़े 7 बजे दोस्त के साथ बेकरी नेहरू नगर चौक अपनी बाईक से नाश्ता करने आया था। वहां से अग्रसेन चौक कल्याण ज्वेलर्स के सामने नेहरू नगर के पास पीछे से हिमांशु और लक्ष्य शर्मा जिन्हें वह इंस्टाग्राम के जरिये जानता है, बाईक से आए और उनकी गाड़ी को डेस मारने को लेकर विवाद करने लगे। हिमांशु और लक्ष्य शर्मा ने छात्र को ज्यादा हीरो बनता है कह कर गालियां देने लगे। मना करने पर उन्होंने हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट शुरू कर दी। उसी समय उनके अन्य साथी भी पहुंचे और छात्र को ताबड़तोड़ पीटने लगे। बचाने आए दोस्त के साथ भी मारपीट की। छात्रों के हाथ, पैर, चेहरा व सिर में चोट आई है। घटना के बाद दोनों विद्यार्थी अत्यधिक डर गये जिसके कारण उस रात घर नहीं गए। कल शाम को घर पहुंचने पर परिजनों को सारा घटनाक्रम बताया और थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में आरोपी हिमांशु सिंह, लक्ष्य शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत कार्रवाई की गई है।