सीजी भास्कर, 21 जून। तालपुरी बी ब्लॉक के साउथ गार्डन में डिवाइन योगा की संस्थापिका प्रीति श्रीवास्तव के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि जैसा कि 21 जून 2024 का स्लोगन है-स्वयं व समाज के लिए योग, इसको सार्थक करते हुए तालपुरी की महिलाओं ने आज बढ़-चढ़कर योग में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पार्षद सविता धवस और डॉक्टर सुदेशना सेनगुप्ता ने दीप प्रज्वलित किया।
तालपुरी से कीर्तिलता वर्मा, सुचिता जामुलकर, विद्या शर्मा, गायत्री साहू, अनीता बारले, नैना गुप्ता, निकिता, मनीषा, पुनीता, सरस्वती धनेश्वर, रागिनी अग्रवाल, मृदुला, अर्चना सहित अनेक महिलाओं ने योग उत्सव में भाग लिया।