सीजी भास्कर 24 जुलाई
नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (MNM) के अध्यक्ष कमल हासन ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में दिल्ली में शपथ ली। यह पल उनके राजनीतिक करियर के लिए मील का पत्थर है, क्योंकि वे पहली बार किसी राष्ट्रीय विधायी जिम्मेदारी को निभाने जा रहे हैं।
“भारतीय होने के नाते गर्व है” – कमल हासन
शपथ से पहले मीडिया से बात करते हुए कमल हासन ने कहा –
“मैं आज दिल्ली में संसद सदस्य के तौर पर शपथ लेने जा रहा हूं। भारतीय नागरिक होने के नाते जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।”
डीएमके गठबंधन ने निभाया अपना वादा
2024 के लोकसभा चुनाव में एमएनएम ने खुद कोई सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था, बल्कि तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को पूरा समर्थन दिया था। उस समय वादा किया गया था कि चुनाव बाद उन्हें राज्यसभा में भेजा जाएगा – और अब वह वादा पूरा कर दिया गया है।
6 जून को भरा था नामांकन
कमल हासन ने 6 जून को तमिलनाडु सचिवालय में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन, वीसीके नेता थोल. थिरुमावलवन, एमडीएमके नेता वाइको, और तमिलनाडु कांग्रेस प्रमुख सेल्वा पेरुंथगई की उपस्थिति में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था।
आराम से जीते सीट
तमिलनाडु विधानसभा की कुल 234 सीटों में से किसी एक राज्यसभा सीट के लिए 34 विधायकों का समर्थन चाहिए होता है।
INDIA गठबंधन के पास हैं:
- DMK – 133
- कांग्रेस – 17
- वीसीके – 4
- CPI – 2
- CPM – 2
➡ यानी कुल 158 विधायकों का मजबूत समर्थन, जिसके चलते कमल हासन निर्विरोध राज्यसभा में निर्वाचित हुए।
एक्टर से सांसद तक का सफर
कमल हासन ने 2018 में MNM पार्टी की स्थापना की थी और तमिल राजनीति में विकल्प की राजनीति के तौर पर खुद को प्रस्तुत किया। हालांकि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत नहीं मिली, लेकिन उनकी पार्टी की नीतियों को पहचान जरूर मिली। अब DMK गठबंधन से मिली राज्यसभा सीट के जरिए कमल हासन संसद में अपने विचार और मुद्दे रखने का मौका पाएंगे।