सीजी भास्कर, 8 नवंबर। कांकेर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार सभी जनपद पंचायतों और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोडेजुंगा कांकेर में 11 से 20 नवम्बर तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान निजी क्षेत्र के नियोजकों (Kanker Placement Camp 2025) द्वारा कुल 500 रिक्तियों के आधार पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक आवेदक अपने सम्पूर्ण बायोडाटा और आवेदन पत्र के साथ इन कैम्पों में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन किया जाएगा और उसके बाद साक्षात्कार की सूचना पृथक से फोन के माध्यम से दी जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर (Kanker Placement Camp 2025) ने बताया कि तकनीकी तथा गैर-तकनीकी श्रेणी अंतर्गत सिक्युरिटी गार्ड पदों में भर्ती हेतु 11 नवम्बर को जनपद पंचायत चारामा और 12 नवम्बर को जनपद पंचायत नरहरपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह 13 नवम्बर को जनपद पंचायत कांकेर में, 14 नवम्बर को जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, 17 नवम्बर को जनपद पंचायत अंतागढ़, 18 नवम्बर को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा, 19 नवम्बर को जनपद पंचायत पखांजूर तथा 20 नवम्बर को रोजगार कार्यालय परिसर कांकेर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। ये सभी कैम्प प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक संचालित होंगे।
रोजगार के अवसर बढ़ाने की पहल
जिला प्रशासन कांकेर द्वारा आयोजित यह प्लेसमेंट ड्राइव युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। स्थानीय युवाओं को घर के नजदीक ही नौकरियां मिलने से न केवल आत्मनिर्भरता बढ़ेगी बल्कि जिले में कौशल विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
महत्वपूर्ण तिथियां और स्थान
11 नवम्बर – जनपद पंचायत चारामा
12 नवम्बर – जनपद पंचायत नरहरपुर
13 नवम्बर – जनपद पंचायत कांकेर
14 नवम्बर – जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर
17 नवम्बर – जनपद पंचायत अंतागढ़
18 नवम्बर – जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा
19 नवम्बर – जनपद पंचायत पखांजूर
20 नवम्बर – रोजगार कार्यालय परिसर कांकेर
