सीजी भास्कर, 31 मई : भारत के लिए तिहरा शतक मारने वाले दूसरे टेस्ट बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair double century 2025) जब 2018 में इंग्लैंड दौरे पर गए थे तो तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया था। यही नहीं ये तक कहा गया था कि करुण अभ्यास सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हें अंतिम एकादश में नहीं चुना गया।
संयोग की बात यह है कि एक समय 26 साल के करुण को इंग्लैंड में मौका नहीं मिला था तो अब उन्होंने 33 वर्ष की आयु में इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन भारत-ए की तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक ठोक दिए।
करुण भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं और 20 जून से इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेंगे भी। उनके इस दोहरे शतक ने उनकी अंतिम एकादश में जगह भी पक्की कर दी है।
खास बात यह है कि जिन विराट और शास्त्री ने करुण को उस समय मौका नहीं दिया था अब वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं (Karun Nair double century 2025)है। विराट ने इस सीरीज के पहले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया है जबकि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच पद छोड़े हुए तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं।
करुण के दोहरे शतक और ध्रुव जुरैल के अर्धशतक की बदौलत भारत-ए ने दूसरे दिन लंच तक सात विकेट पर 533 रन बना लिए थे। करुण ने 281 गेंदों में 26 चौके और एक छक्के की मदद से 204 रन बनाकर अपनी टीम की मजबूत पारी को आगे (Karun Nair double century 2025) बढ़ाया।
मुकाबले के दूसरे दिन भारत ए ने पहली पारी को 409/3 से आगे खेलना शुरू किया। अंशुल कंबोज और हर्ष दुबे पहले सत्र के अंत में क्रीज पर थे। करुण ने दूसरे दिन अपनी पारी को 186 रन से शुरू करते हुए तेज गेंदबाज एडी जैक के विरुद्ध कवर के ऊपर से चौका मारकर 272 गेंदों में अपने 200 रन पूरे किए।
इससे पहले भारत ए ने ध्रुव जुरैल (94) और नितीश कुमार रेड्डी (7) के दो जल्दी विकेट खो दिए। करुण और जुरैल ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। करुण ने अपने दोहरे शतक के बाद ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और तेज गेंदबाज जमां अख्तर की एक डिलीवरी पर जेम्स र्यू के हाथों कैच आउट हो (Karun Nair double century 2025)गए। शार्दुल ठाकुर भी अख्तर के विरुद्ध 27 रन बनाकर चलते बने। इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों ने दिन के पहले सत्र में चार विकेट लेकर कुछ संतोष हासिल किया।
संक्षिप्त स्कोर : भारत ए: 533/7, 119 ओवर में (करुण नायर 204, ध्रुव जुरेल 94, जोश हुल 2/68, जमान अख्तर 2/73, एडी जैक 2/75)।