सीजी भास्कर, 8 सितम्बर |
दुर्ग (Knife Attack Cases in Durg) में चाकू लहराकर राहगीरों को डराने-धमकाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दोनों मामलों में आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया।
पहला मामला : पेट्रोल पंप के पास युवक पकड़ा गया
7 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि दबे पेट्रोल पंप के पास एक युवक चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
पूछताछ में उसकी पहचान आदित्य मिश्रा (25), निवासी गायत्री मंदिर, मिनीमाता चौक, पुलगांव के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से धारदार चाकू बरामद किया गया।
दूसरा मामला : जिला अस्पताल रोड पर हंगामा
इसी दिन दूसरा मामला जिला अस्पताल नलघर रोड का है। यहां भी एक युवक चाकू लेकर लोगों को धमका रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
उसकी पहचान यासीन खान (26), निवासी बासपारा, वार्ड नंबर 28, दुर्ग के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से भी धारदार हथियार जब्त हुआ।
आर्म्स एक्ट में केस दर्ज, जेल भेजा गया
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर डर फैलाने और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।