सीजी भास्कर, 6 अगस्त 2025 : जयपुर में आरएसी (राजस्थान आर्म्स कांस्टेबुलरी) के जवान अजय कटारिया ने श्रम निरीक्षक शंकर लाल की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित जवान अजय ने पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल ने बताया कि पूछताछ में अजय ने बताया कि उसकी पिछले साल शहर की ही एक युवती के साथ सगाई हुई थी।
अजय को शक था कि युवती से शंकरलाल का अवैध संबंध है। इस शक के कारण उसने युवती से सगाई भी तोड़ दी थी लेकिन फिर भी अजय शंकरलाल से दुश्मनी रखता था। अजय दिल्ली में आरएसी की 12वीं बटालियन में तैनात है। वह शंकरलाल की हत्या करने के इरादे से ही मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचा था। बस स्टैंड से टैक्सी लेकर अजय सीधे शंकर लाल के घर के निकट पहुंचा।
उस समय शंकर सुबह की सैर कर रहे थे। शंकर और अजय के बीच काफी देर तक बहस हुई। बहस के बीच अचानक अजय ने शंकर पर फायर कर दिया। जिससे शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जयपुर पहुंचने से पहले अजय ने अपनी पूर्व मंगेतर को फोन कर कहा था कि मैं जयपुर जा रहा हूं, आज शंकर को गोलियों से भून दूंगा।