सीजी भास्कर, 30 सितंबर। एक महिला मजिस्ट्रेट (नायब तहसीलदार) को मोबाइल पर आपत्ति जनक मैसेज भेजना और कोर्ट में आकर बिना कारण घूरना एक वकील को काफी महंगा पड़ गया है। वकील की हरकतों से परेशान महिला मजिस्ट्रेट ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। आपको जान कर हैरत भी होगी कि आरोपी वकील जिला बार एसोसिएशन में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य भी हैं, शिकायत बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बार एसोसिएशन ने उनको हटा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वकील ने इस्तीफा भी दे दिया है। यह पूरा मामला बाराबंकी जिले का बताया जा रहा है जहां एक तहसील में तैनात नायब तहसीलदार को कोर्ट पर आकर एक वकील आए दिन देखते व मुस्कुराते थे। दो दिन पहले उन्होंने नायब तहसीलदार के व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक प्रस्ताव भेज दिया, जिससे नाराज होकर महिला नायब तहसीलदार ने मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में दिया। पहले मामले को दबाते हुए कार्रवाई करने की कोशिश की गई लेकिन बाद में मामला प्रकाश में आया और आखिरकार आज कोतवाली नगर में वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिला बार अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने बताया कि संबंधित अधिवक्ता ने इस्तीफा भी दे दिया है। कार्रवाई और इस्तीफा स्वीकार करने की प्रक्रिया हाउस में पूरी की जाएगी।