सीजी भास्कर, 24 अगस्त। उत्तर प्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं ने कोर्ट के गेट में ही ताला जड़ दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार करीब 1 घंटे तक कोर्ट रूम में ही बंद रहे। मौके पर लंबे समय तक ड्रामा चलता रहा।
दरअसल पूरा मामला बिना सूचना के न्यायिक कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई को लेकर था। अधिवक्ताओं की मांग है कि तहसीलदार न्यायिक कोर्ट हफ्ते में दो दिन चलाया जाए, जिससे सभी मामलों का निपटारा हो सके। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को कोर्ट में मौजूद कर्मचारियों और वादकारियों को कोर्ट रूम से बाहर निकाल दिया और दरवाजे पर ताला जड़ दिया। इस बीच नायब तहसीलदार कमरे में ही कैद थे। वह करीब 1 घंटे तक कमरे में ही बंद रहे। इसके बाद तहसीलदार ने एसडीएम को पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीएम ने दफ्तर में अधिवक्ताओं को बुलाया और बातचीत कर मामले को शांत कराया।