सीजी भास्कर 17 नवम्बर टीम इंडिया की स्टार की नई पारी – (Mandhana Wedding Update)
भारतीय महिला क्रिकेट की चमकती पहचान स्मृति मंधाना जल्द ही जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रही हैं। 23 नवंबर को वह अपने लंबे वक्त के साथी पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेंगी। करीब छह साल से साथ चल रहे इस रिश्ते को नया नाम मिलने वाला है। जहां स्मृति क्रिकेट की दुनिया की चर्चित हस्ती हैं, वहीं पलाश मुच्छल (film producer) के रूप में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
कप्तान हरमनप्रीत का खुला बयान – कौन-कौन पहुंचेगा शादी में?
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने, एक बातचीत के दौरान, स्मृति की शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या पूरी टीम शादी में जुटेगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उम्मीद है—“हम सब मिलेंगे, और पूरा दल स्मृति के खास दिन का हिस्सा बनेगा।”
हरमनप्रीत का कहना था कि (team bonding) उनकी ताकत रही है, और यह मौका सभी को एक साथ देखने का सबसे अच्छा अवसर बन सकता है।
सीरीज खत्म होती है, तो रिश्ते और गहरे महसूस होते हैं
कप्तान ने यह भी बताया कि जब कोई टूर्नामेंट खत्म होने को होता है, तो टीम के अंदर एक अजीब सी खालीपन की भावना होती है। हरमनप्रीत ने कहा—“हम एक-दूसरे की मौजूदगी मिस करते हैं। अगली मुलाकात कब होगी, किस सीरीज में होगी… यह सोचकर मन भारी हो जाता है।”
ऐसे में स्मृति की शादी एक तरह से (reunion moment) बनकर सामने आ रही है।
मौजूदा भारतीय महिला टीम में शादी करने वाली पहली खिलाड़ी होंगी स्मृति
मौजूदा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अभी किसी खिलाड़ी की शादी नहीं हुई है। इस लिहाज से स्मृति मंधाना की शादी टीम के इतिहास में एक अलग अध्याय जोड़ने जा रही है।
सबसे खास बात यह है कि स्मृति यह नई शुरुआत वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कर रही हैं—यह उपलब्धि किसी भी क्रिकेटर के लिए गर्व का क्षण होती है।
वर्ल्ड कप में दिखी थी स्मृति की चमक – बनीं टीम की रीढ़
भारत में हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में रहीं। वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उनकी आक्रामक शुरुआत और शांत स्वभाव वाली बल्लेबाज़ी ने भारत की खिताबी जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।
अब वह मैदान की तरह जीवन के दूसरे मैदान में भी कदम रखने जा रही हैं।
