सीजी भास्कर 17 सितंबर आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से Marriage Bureau Scam का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कार्तिक नाम के युवक ने शादी के सपनों में चार लाख रुपये गंवा दिए। शादी तो हुई, लेकिन महज 20 दिन बाद दुल्हन फरार हो गई और पीछे छोड़ गई धोखे की दर्दनाक कहानी।
Marriage Bureau Scam: कैसे रचा गया पूरा खेल
कार्तिक की शादी लंबे समय से नहीं हो रही थी। इसी बीच उसने Marriage Bureau Scam की शुरुआत करने वाले कुछ लोगों से संपर्क किया। ब्यूरो वालों ने उसे विश्वास दिलाया कि उनकी मदद से उसकी जिंदगी बदल जाएगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से कराई गई, जिससे बातचीत के बाद कार्तिक ने रिश्ता पक्का कर लिया।
4 लाख रुपये और 20 दिन का साथ
युवती ने कार्तिक को बताया कि शादी तभी होगी जब वह ब्यूरो में चार लाख रुपये जमा करेगा। प्यार में अंधे कार्तिक ने बिना सोचे-समझे रकम दे दी। शादी हुई, रिश्ते बने और दोनों ने 20 दिन तक साथ जीवन बिताया। लेकिन एक दिन युवती ने कहा कि उसे राजमुंदरी जाना है और जल्द लौट आएगी। इसके बाद वह हमेशा के लिए गायब हो गई।
पति की शिकायत पर गिरी पूरी गैंग
कार्तिक ने जब पत्नी को फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला। यहां तक कि उसके दो परिचितों से भी संपर्क नहीं हो सका। तभी कार्तिक को शक हुआ कि यह सब एक सोची-समझी साजिश थी। उसने तुरंत पुलिस से शिकायत की। जांच में तकनीकी साक्ष्यों का इस्तेमाल हुआ और आखिरकार पुलिस ने पूरी Marriage Bureau Scam gang को पकड़ लिया।