सीजी भास्कर, 03 जुलाई : छत्तीसगढ़ में कुपोषण के खिलाफ जन-जागरण को लेकर एक नई पहल की शुरुआत हुई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बुधवार को नवा रायपुर स्थित अपने निवास से ‘मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा’ अभियान (Moringa Nutrition Campaign) का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई और मुनगा (सहजन) का पौधारोपण करते हुए अभियान को गति देने का संदेश दिया।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि मुनगा (Moringa Nutrition Campaign) कोई आम पौधा नहीं, बल्कि यह एक प्राकृतिक सुपरफूड है। यह बच्चों और महिलाओं में कुपोषण दूर करने में अत्यंत प्रभावी है।
उन्होंने कहा कि यदि हर घर में एक मुनगा का पौधा लगाया जाए और नियमित रूप से इसके पत्ते, फली और फूल का सेवन किया जाए, तो आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन ए की कमी को आसानी से दूर किया जा सकता है।
इस अभियान का उद्देश्य केवल पोषण सुधार नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में भी एक ठोस प्रयास है। महिला एवं बाल विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए इस कार्यक्रम को जन-आंदोलन का स्वरूप देने की योजना है। आने वाले दिनों में इसे राज्य के सभी जिलों में विस्तार दिया जाएगा।
मुनगा (Drumstick) के पोषण लाभ (Moringa Nutrition Campaign)
इसकी पत्तियों में दूध से ज्यादा कैल्शियम और केले से ज्यादा पोटैशियम होता है।
फली में भरपूर मात्रा में फाइबर, आयरन और विटामिन C होता है।
यह रक्तचाप नियंत्रित करता है, पाचन तंत्र सुधारता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है।
इन पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी
अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूलों और पंचायतों के माध्यम से घर-घर मुनगा पौधा पहुंचाने का लक्ष्य है। विभाग की योजना है कि अगले एक वर्ष में लाखों पौधे लगाए जाएं और हर थाली में मुनगा को स्थान दिया जाए।