22 मई 2025 :
MP Amrit Bharat Station List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 मई) को बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत मध्य प्रदेश के छह स्टेशनों सहित देश के 18 राज्यों के 103 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए.
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा, “पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को अद्भुत सौगात देने का काम किया है. कटनी दक्षिण, नर्मदापुरम, ओरछा, शाजापुर, सिवनी और श्रीधाम में 6 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का लोकार्पण न केवल इन क्षेत्रों की जनता के लिए ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि यह सम्पूर्ण प्रदेश के लिए गर्व का विषय है.”
सीएम मोहन यादव ने कहा, “पीएम मोदी ने केवल एमपी के लिए ही नहीं बल्कि देशभर के 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. पीएम मोदी का यह काम नए भारत की नई गति और संकल्प का प्रतीक है. ये स्टेशन न केवल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे बल्कि यात्रियों को नया अनुभव भी देंगे. इस ऐतिहासिक सौगात के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार!”
विशाल आबादी वाले देश में एक साथ बदलाव चुनौतीपूर्ण कार्य- सीएम
एमपी के सीएम ने आगे कहा कि कौन सा ऐसा काम है, जिसे पीएम मोदी ने छोड़ा है. 145 करोड़ आबादी वाले भारत में सभी के हित के लिए हर क्षेत्र में विकास का एक साथ करना सभी के लिए संभव नहीं है. अमेरिका सुपर पावर है, लेकिन आबादी में भारत की तुलना उनकी आबादी बहुत कम है. इतने विशाल आबादी वाले देश में एक साथ बदलाव लाना, वो भी नई तकनीक के जरिए गौरवान्वित करने वाला है. अमृत स्टेशन योजना मे एमपी और छत्तीसगढ़ के स्टेशन भी शामिल हैं. मोदी के कार्यकाल में चीनी सीमा तक ट्रेन का विकास हुआ है. भारतीय ट्रेन का विस्तार जम्मू से आगे कश्मीर तक हो चुका है. दुनिया में रेल सेवा का सबसे ऊँचा पुल भी मोदी के कार्यकाल के दौरान बना है.
क्या है अमृत स्टेशन योजना?
अमृत स्टेशन योजना की शुरुआत साल 2021 में हुई थी. अमृत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी ने गुरुवार को दो वर्ष से भी कम समय में देश के 103 और रेल स्टेशनों को पुनर्विकसित करने की योजना का ऐलान किया है. यह योजना भारतीय रेल को चरणबद्ध तरीके से विकसित करने की दीर्घावधि योजना का हिस्सा है.