शक ने लिया खतरनाक रूप
सीजी भास्कर, 08 सितम्बर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। (Janjgir Champa Murder Case) जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर अफेयर (affair suspicion) का शक करते हुए चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
वारदात के बाद आरोपी पति ने खुद की नस काटकर जान देने की कोशिश भी की।
पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद
जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम गायत्री देवांगन (35) और आरोपी पति का नाम जगदीश देवांगन (36) है। दोनों शारदा मंगलम के पीछे किराए के मकान में रहते थे।
पति पत्नी के चरित्र (character doubt) पर शक करता था, जिस कारण उनके बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे।
रविवार दोपहर भी इसी शक को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में पति ने सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
खून से लथपथ घर और आखिरी बयान
हमले के बाद पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ी।
सिर और चेहरे पर गहरे घाव थे। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के समय शराब के नशे में था।
खून से लथपथ हालत में पत्नी ने पुलिस के सामने आखिरी बार कहा—“मुझे मेरे पति ने चाकू से मारा है।” इसके कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
खुदकुशी की कोशिश, गंभीर हालत में पति
हत्या के बाद आरोपी जगदीश ने खुद की नस काट ली।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। तोड़ने पर दोनों खून से सने मिले।
आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि उसके ठीक होने पर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय ने बताया कि महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी के ठीक होने के बाद हत्या के कारणों पर विस्तार से पूछताछ होगी।