सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवती ने अपने प्रेमी की हत्या के बाद उसकी लाश से ही शादी रचा ली (Nanded Love Story Murder)। परिवार के विरोध के चलते युवक को मौत के घाट उतार दिया गया, लेकिन लड़की ने मृत्यु के बाद भी प्रेम निभाने का फैसला लिया।
तीन साल का अफेयर… घरवालों ने नहीं मानी इंटरकास्ट रिश्ते की बात
यह कहानी है आंचल (21) और सक्षम ताते (20) की। सक्षम की दोस्ती आंचल के भाइयों से थी, इसी दौरान लगातार घर आने-जाने से दोनों करीब आए और उनका रिश्ता प्यार में बदल गया। तीन साल तक दोनों ने एक-दूसरे को प्यार किया।
लेकिन जब परिवार को रिश्ते का पता चला, तो उन्होंने विरोध जताया। वजह—सक्षम का दूसरी जाति का होना। धमकियों के बावजूद आंचल अपने प्रेमी के साथ खड़ी रही और उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई (Nanded Love Story Murder)।
लड़की का आरोप—पिता और भाइयों ने युवक को पीटकर गोली मारी
जब परिवार को पता चला कि आंचल सक्षम से शादी करने जा रही है, वे भड़क उठे। आरोप है कि आंचल के पिता और भाइयों ने सक्षम को बुरी तरह पीटा, उसके सिर में गोली मारी और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
प्रेमी की लाश पर हल्दी लगाई, मांग में भरा सिंदूर—‘लो हो गई शादी’
सक्षम के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी कि आंचल वहां पहुंची। उसने सक्षम के शरीर पर हल्दी लगाई, अपनी मांग में सिंदूर भरा और वहीं खड़े होकर उसे अपना पति घोषित कर दिया।
आंचल ने कहा—
“हमारा प्यार जीत गया… मेरे पिता और भाई हार गए।”
आंचल ने यह भी कहा कि वह अब सक्षम के घर ही उसकी पत्नी की तरह रहेगी और उसकी मौत के जिम्मेदारों को सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए।
तीन गिरफ्तार—जांच जारी
पुलिस ने आंचल के पिता गजानन ममिदवार और भाइयों हिमेश व साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
