डॉ अभिराज तिवारी, कंसल्टेंट ईएनटी, आरके हॉस्पिटल ने किया छात्रों को जागरूक
सीजी भास्कर, 09 नवंबर। साईं कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई में 8 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर तंबाकू नियंत्रण समिति एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अभिराज तिवारी कंसल्टेंट ईएनटी आरके हॉस्पिटल सुपेला भिलाई उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीबी तिवारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को मैडम क्यूरी के वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जाता है, जिन्होंने कैंसर के खिलाफ चल रही लड़ाई में बहुत योगदान दिया है। इस खास दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कैंसर से जूझ रहे मरीजों का हौसला बढ़ाना है। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जो व्यक्तियों को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की समय पर पहचान, प्रभावी उपचार और सटीक निदान से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की बेहतर समझ प्राप्त करने में मदद करने के लिए समर्पित है।
मुख्य वक्ता डॉ अभिराज तिवारी के द्वारा पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कैंसर के कारण, उनके उपचार तथा उनके निदान से संबंधित पूरी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कैसे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी शुरुआती दिनों में कुछ लक्षणों द्वारा पहचानी जा सकती है। यदि शुरुआती लक्षण पहचान में आ गए तो उसको ठीक करना कितना आसान होता है।
व्याख्यान के अंत में आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह ने डॉ अभिराज तिवारी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की जागरूकता से संबंधित था, जिससे जुड़ी बहुत सारी जानकारी हमें प्राप्त हुई। हमें उम्मीद है कि छात्र-छात्राएं इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करके भविष्य में समाज को भी जागरूक कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि 2050 तक वैश्विक कैंसर की दर 75% तक बढ़ सकती है यही वजह है कि भारत में कैंसर की रोकथाम शुरुआती पहचान और उपचार के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम संचालन डॉ अर्पिता मुखर्जी सहायक प्राध्यापक बायो टेक्नोलॉजी विभाग ने किया। कार्यक्रम में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सोनल खंडेलवाल एवं तंबाकू नियंत्रण समिति के सदस्य डॉ दामिनी विश्वकर्मा, डॉ रचना नेगी, केशवराम सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में महाविद्यालय प्रबंधन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।