सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। रायपुर से दोस्तों के साथ नरहराधाम घूमने पहुंचे एक युवक (Nerhara Drowning Case) की नहाते समय पैर फिसलने से मौत जैसी गंभीर स्थिति बन गई है। युवक गहरे पानी में डूब गया, जिसे बचाने के लिए पूरे दिन गोताखोरों ने खोजबीन की, लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका ।
मगरलोड थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शुक्ला ने बताया कि 30 नवंबर को कोटा, रायपुर निवासी तोरण नायक अपने दोस्तों के साथ धमतरी जिले के नरहराधाम पहुंचे थे। दोपहर में सभी दोस्त पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक तोरण का पैर फिसल गया और वह नरहरा के नीचे स्थित लगभग 20 फीट गहरी खाई जैसे पानी में जा गिरा। देखते ही देखते वह पानी में डूब गया, जिससे मौके पर मौजूद दोस्तों में अफरा-तफरी मच गई ।
घटना (Nerhara Drowning Case) की सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम, पुलिस और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घंटों तक तलाश जारी रही, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। शाम ढलने और अंधेरा बढ़ने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खोजबीन रोक दी गई। पुलिस के अनुसार 1 दिसंबर की सुबह से फिर से बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। युवक के स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है और सुबह होते ही गोताखोर दोबारा पानी में उतरेंगे।
