बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्रेम संबंधों की खींचतान ने यहां एक युवक की जान लेने की कोशिश तक कर दी।
घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के भूपतिपुर इलाके की है, जहां प्रेमिका के एक्स-बॉयफ्रेंड से बातचीत करने पर नया प्रेमी इतना नाराज हो गया कि उसने युवक को गोली मार दी।
एक्स-बॉयफ्रेंड को बना लिया निशाना
घायल युवक की पहचान गौतम के रूप में हुई है, जिसका फिलहाल पटना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स-बॉयफ्रेंड गौतम से संपर्क में थी। इस बात से अभिषेक नाराज था और कई बार उसने प्रेमिका को रोकने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता ही गया।
ऐसे हुआ विवाद और वारदात
घटना वाले दिन गौतम ने खुद अभिषेक को फोन कर बुलाया था। जब दोनों आमने-सामने हुए तो गर्लफ्रेंड के सामने ही तीखी बहस और गाली-गलौज शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर अभिषेक पहले वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद पिस्टल लेकर वापस आया और गौतम की गर्दन पर गोली चला दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
पूर्वी एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अभिषेक को अरवल से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक और हथियार भी बरामद किए गए हैं।
साथ ही, घर से पिस्टल की गोलियां भी मिली हैं। अभिषेक के कुछ साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है।
अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा गौतम
गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल गौतम को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।