सीजी भास्कर 14 दिसम्बर Newlywed Bride Elopes : बिहार के मुंगेर जिले से सामने आया यह मामला रिश्तों की नाजुक डोर को उजागर करता है। नई-नई शादी के बाद जहां घर में खुशियों का माहौल था, वहीं महज आठ दिन बाद अचानक ऐसा मोड़ आ गया कि पूरा परिवार सदमे में डूब गया। नवविवाहिता दुल्हन ससुराल से अचानक लापता हो गई, और उसके बाद से घर में सिर्फ सवाल और चिंता रह गई।
सामान्य चल रही थी जिंदगी, फिर गायब हुई दुल्हन
तारापुर थाना क्षेत्र के साढ़ी गांव निवासी युवक की शादी 1 दिसंबर को मानिकपुर गांव की युवती से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। विदाई के बाद दुल्हन 2 दिसंबर को ससुराल पहुंची। शुरुआती दिनों में उसका व्यवहार सामान्य बताया जा रहा है। परिवार के अनुसार, किसी को अंदेशा तक नहीं था कि कुछ ऐसा होने वाला है।
आठवें दिन टूटा भरोसा, तलाश में भटकता रहा पति
10 दिसंबर को दुल्हन अचानक घर से निकल गई। जब काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चला तो ससुराल वालों ने खोजबीन शुरू की। रिश्तेदारों, आसपास के गांवों और परिचितों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पत्नी के अचानक गायब होने से पति की हालत बदहवास बताई जा रही है।
फोन बंद, फिर सामने आई प्रेम-प्रसंग की कहानी
परिजनों ने जब मायके वालों को सूचना दी तो मामला और गहराता चला गया। दुल्हन का मोबाइल बंद मिला। इसी बीच जांच के दौरान यह बात सामने आई कि युवती का पहले से एक युवक से संपर्क था। बाद में परिजनों की ओर से दिए गए लिखित आवेदन में एक युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया।
ज्वेलरी भी साथ ले जाने का आरोप
परिवार का कहना है कि दुल्हन घर से निकलते वक्त अपने सभी कीमती गहने भी साथ ले गई है। ससुराल पक्ष के अनुसार, उसने कभी किसी तरह का विरोध या असहजता नहीं दिखाई थी। वह अक्सर ईयरफोन लगाकर फोन पर बात करती थी, लेकिन तब इसे सामान्य समझा गया।
पुलिस जांच में जुटी, गांव में चर्चा का माहौल
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और युवती व उसके कथित प्रेमी की तलाश की जा रही है। दोनों पक्ष अपने-अपने स्तर पर भी खोजबीन कर रहे हैं। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग रिश्तों में भरोसे को लेकर सवाल उठा रहे हैं।


