सीजी भास्कर, 21 दिसंबर। मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर घर लौट रहे युवक का दो शराबी युवकों ने रास्ता रोक उससे जबरन मारपीट शुरू कर दी। घटना दुर्ग जिले के भिलाई अंतर्गत नंदिनी थाना क्षेत्र की है जिसमें घायल युवक को उपचारार्थ जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। घटना के तीन दिन बाद आरोपी युवकों की पहचान होने पर घायल की मां ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
नंदिनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी बाई (56 वर्ष) निवासी की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
लक्ष्मी बाई ने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर की शाम साढ़े 7 बजे उसका बेटा आदित्य दवाई खरीदने संगनी चौक मेडिकल स्टोर गया। दवाई लेकर मेडिकल से निकल रहा तभी गांव का आकाश और नितिन बंजारे ने संगनी चौक कोडिया में उसका रास्ता रोक लिया और नशे की हालत में बिना वजह गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट किए जिससे आदित्य के कान, हाथ और छाती में चोट आई है। मौके पर अजय मारकंडेय ने बीच बचाव कर आदित्य को घर लाया और शासकीय अस्पताल अहिवारा ले जाने पर उसे जिला अस्पताल दुर्ग रेफर कर दिया गया।