हापुड़/बेगूसराय – बिहार और यूपी पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन में सोमवार सुबह एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम तक पहुंचा। बिहार के मोस्ट वांटेड बदमाश डबलू यादव को यूपी के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में मार गिराया गया। उस पर हम पार्टी के 20 सूत्रीय कार्यक्रम प्रभारी नेता की हत्या, अपहरण, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट समेत 24 संगीन मुकदमे दर्ज थे।
कौन था डबलू यादव?
डबलू यादव बिहार के बेगूसराय जिले के ज्ञान टोल (साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र) का रहने वाला था। वो लंबे समय से फरार चल रहा था और बिहार पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
2025 की शुरुआत में उसने हम (Hindustani Awam Morcha) पार्टी के एक स्थानीय नेता का अपहरण कर हत्या कर दी थी, जिसकी लाश दियारा इलाके में छुपा दी गई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डबलू यादव हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में छिपा है। इसके बाद नोएडा STF और बिहार पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया।
जैसे ही पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, डबलू ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसे लगी। गंभीर रूप से घायल डबलू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या-क्या मिला उसके पास से?
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके पास से अत्याधुनिक हथियार, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन सामानों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
डबलू यादव पर दर्ज थे ये मुकदमे:
- हत्या और हत्या की कोशिश
- अपहरण
- आर्म्स एक्ट
- गैंग एक्ट
- पुलिस पर हमला
- अवैध हथियारों का कारोबार
कुल केस: 24
राज्य: बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में
इनाम: ₹50,000
क्या बोले अधिकारी?
एसटीएफ अधिकारी ने बताया –
“डबलू यादव लंबे समय से फरार था और यूपी में छिपकर अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। हमारी टीम ने तकनीकी और स्थानीय इनपुट्स के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे घेराबंदी के दौरान ढेर किया गया।