सीजी भास्कर, 8 सितम्बर |
उपमुख्यमंत्री ने दी Sarguja Olympic Announcement
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब सरगुजा में भी ओलिंपिक (Sarguja Olympic Announcement) का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले बस्तर में यह पहल शुरू की गई थी। यह घोषणा उन्होंने बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में की।
तीन दिन चला खेल महाकुंभ
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (State Athletics Championship) में लगभग 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
5 से 7 सितंबर तक चले इस आयोजन में बालक और बालिका वर्ग की कुल 17 खेलों की 138 विधाओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विजेताओं को मिला सम्मान
समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है — या तो जीतता है, या फिर कुछ नया सीखता है।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है और प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।
सांसद खेल महोत्सव और अलंकरण सम्मान
इस मौके पर डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने बंद पड़े राज्य अलंकरण सम्मान को फिर से शुरू किया है। साथ ही प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप सांसद खेल महोत्सव (Sansad Khel Mahotsav) की भी शुरुआत की गई है।
कार्यक्रम में विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि खेल मंत्री का प्रभार मिलने के बाद यह उपमुख्यमंत्री का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है, जो खिलाड़ियों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है।