सीजी भास्कर, 2 दिसंबर। संसद में शीतकाली सत्र का आज (2 दिसंब) दूसरा दिन है। दिन की शुरुआत विपक्ष के हंगामे (Opposition Protest) के साथ हुई है। ‘INDIA’ ब्लॉक के नेता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी हाथों में ‘STOP SIR’ के बैनर लिए नारेबाजी कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ने भी हिस्सा लिया है।
(Opposition Protest) संसद परिसर में गूंजे नारे
विपक्ष के नेताओं ने एसआईआर के खिलाफ अपने हाथों में बैनर पकड़े हुए हैं जिस पर लिखा है, ‘STOP SIR, STOP VOTE CHORI’। इसी के साथ वह ‘तानाशाही बंद करो’ के नारे लगा रहे हैं।
‘सत्ता पक्ष चर्चा नहीं होने देता’
SIR के खिलाफ विपक्ष (Opposition Protest) के विरोध पर JMM MP महुआ माजी MP ने कहा कि असलियत यह है कि सत्ता पक्ष चर्चा नहीं होने देता। वे बस बिजनेस के दिन बर्बाद करते रहते हैं और विपक्ष पर इल्जाम लगाते रहते हैं। हम SIR के मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए विरोध कर रहे हैं।
लोकसभा की कार्यवाही हुई थी स्थगित
मालूम हो कि, विपक्ष ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी लोकसभा की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश की थी। लगातार एसआईआर के खिलाफ हो रही नारेबाजी के चलते सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। लेकिन आज भी विपक्ष इस मामले पर चुप बैठने के मूड में नहीं लग रहा है।
क्यों हो रहा है एसआईआर
बिहार के बाद चुनाव आयोग देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) का काम करवा रहा है। इस प्रक्रिया के माध्यम से वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है। नए वोटर्स के नाम लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं और मृतकों के नाम हटाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि एक ही व्यक्ति दो जगह से मतदाता न हो।
