सीजी भास्कर, 19 अगस्त। दुर्ग संभाग में राजनांदगांव शहर के रेवाडीह तिराहे के पास सड़क दुर्घटना में बेलगांव कटली निवासी समरौतिन विश्वकर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि समरौतिन रक्षाबंधन पर्व पर अपने भाई को राखी बांधन के बेलगांव से ग्राम बरगा आयाी थी। राखी बांधकर घर लौटने के लिए रिश्तेदार के साथ शहर के बस स्टैंड जा रही थी तभी बाईक अनियंत्रित होने से वह सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। लालबाग पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।