सीजी भास्कर, 23 अप्रैल : राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट ( Pandri Market) में बुधवार रात एक दुकान में आग लग गई। यह आग बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी थी। आग की लपटें देखकर आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर बाहर आ गए। जानकारी के अनुसार, आग पंडरी के सेक्टर चार में स्थित जैन हैंडलूम में लगी थी।
घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड ( Pandri Market) की चार गाड़ियों को बुलाया गया। लगातार पानी की बौछार करने के बाद लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पुलिस की एक बड़ी टीम भी मौके पर तैनात रही। इसके अलावा, नगरसेना, अग्निशमन के अधिकारी और नगर निगम के कमिश्नर CSP सिविल लाइन भी वहां मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान के तीसरे और चौथे फ्लोर पर उनका गोदाम स्थित है, जहां कपड़ों के गट्ठों में आग लग गई। आग लगने के समय बिल्डिंग में लोग मौजूद थे, और जब चौथे फ्लोर से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं, तो सभी लोग बाहर निकल आए।
दुकान के संचालक ने चौथे फ्लोर ( Pandri Market) पर टी-शर्ट का निर्माण कराया था, जिसे गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।