सीजी भास्कर, 05 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI CG VISIT) 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे, जहां वे बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री (PM MODI CG VISIT) के दौरे की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, ओ पी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला और धर्मजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं नेता शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की तैयारियों और जनसंपर्क अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, जिससे राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। उनका यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है।
प्रदेश सरकार और प्रशासन प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। बिलासपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।