सीजी भास्कर, 23 जुलाई |
रायपुर – छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी और ऑनलाइन अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, जांजगीर-चांपा और जशपुर सहित 9 जिलों में नए साइबर थाने खोले जाएंगे।
इस फैसले के बाद प्रदेश में साइबर थानों की कुल संख्या 15 हो जाएगी। साथ ही रायगढ़, कोरबा, कवर्धा और राजनांदगांव में पहले से प्रस्तावित साइबर थानों की प्रक्रिया भी तेज की जा रही है।
10 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम होगी तैनात
हर नए साइबर थाने में शुरुआती तौर पर एक इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर, दो हवलदार और पांच आरक्षक की टीम तैनात की जाएगी। भविष्य में इन टीमों को और मजबूत करते हुए रेंज मुख्यालयों में DSP रैंक के अफसरों की पोस्टिंग भी की जाएगी।
हर जिले में साइबर थाना खोलने की योजना
पुलिस विभाग की योजना के मुताबिक, अगले पांच सालों में प्रदेश के हर जिले में साइबर थाना स्थापित किया जाएगा। इस पहल का मकसद है कि डिजिटल अपराधों की रोकथाम और जांच को न सिर्फ तेज किया जाए, बल्कि पीड़ितों को तुरंत राहत भी मिले।
वर्तमान में रायपुर रेंज के गरियाबंद जिले में साइबर थाना नहीं है, लेकिन वहां भी शीघ्र स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जनता को मिलेगी बेहतर डिजिटल सुरक्षा
सरकार की इस रणनीतिक पहल को लेकर आम जनता में उम्मीद और भरोसा दोनों बढ़ा है। जिस तरह से ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड और OTP स्कैम जैसे मामले बढ़े हैं, ऐसे में साइबर थानों की मौजूदगी लोगों को भरोसा और त्वरित सहायता दे पाएगी।