सीजी भास्कर, 28 मार्च |
भोपाल के करीब 35 इलाकों में शनिवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें बाग मुगालिया, अहमदपुर, वेदमती कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी, सीहोर नाका, शारदा कुंज, समरधा टोला समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से 10.30 बजे तक स्पायर, अमलतास एवेन्यू, अरविंद विहार, बाग मुगालिया एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक समरधा टोला, रिदम पार्क, दीपड़ी, सिग्नेचर एस-9 कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से 12.30 बजे तक राजीव गांधी कॉलोनी, साउथ एवेन्यू, आकाश गंगा एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जे और के सेक्टर, सागर इस्टेट, शारदाकुंज, वन समिति एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बीडीए कॉलोनी, नक्षत्र इन्क्लेव एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक निर्मला देवी गेट, चंचल चौराहा, सुदामा नगर, सीहोर नाका, पाठक रोड, सीआरपी, नगर निगम कॉम्पलेक्स, सेवा सदन, संतजी कुटिया एवं आसपास के इलाके।
- दोपहर 12 से 2 बजे तक आदर्श नगर, अहमदपुर एवं आसपास के क्षेत्र।
- दोपहर 2 से 3 बजे तक वेदमती कॉलोनी एवं आसपास