सीजी भास्कर, 27 नवंबर। कबीरधाम जिले के उन सभी युवाओं के लिए बड़ा अवसर आया है, जो निजी क्षेत्र में रोजगार (Private Job Vacancy Chhattisgarh) की तलाश कर रहे हैं। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर में 03, 04 और 05 दिसंबर 2025 को तीन दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। यह कैम्प प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
पहले दिन 03 दिसंबर को चौहान ऑटोमोबाइल LLP, मारुति सुजुकी एरेना ब्रांच कवर्धा द्वारा भर्ती कैंप लगाया जाएगा। इसमें सर्विस एडवाइजर (05 पद), टेक्निकल एडवाइजर (05 पद), टेक्निशियन (10 पद) और ड्राइवर (03 पद) के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित है। इसके बाद 04 व 05 दिसंबर को SIS लिमिटेड, रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard Jobs Chhattisgarh) के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए उम्मीदवार की लंबाई 168 सेमी और वजन 56 किलोग्राम होना अनिवार्य है।
कैंप पूर्णतः निःशुल्क
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह निःशुल्क है। सभी नियुक्तियां केवल निजी संस्थानों में कार्य हेतु की जाएंगी और चयन प्रक्रिया सीधे नियोजक द्वारा ही संचालित होगी। इच्छुक अभ्यर्थी पद, वेतन, कार्य विवरण और अन्य शर्तों की जानकारी मौके पर मौजूद नियोजक प्रतिनिधि से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा में उपस्थित होना होगा। आने-जाने का कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
क्या लेकर आएं अभ्यर्थी
रोजगार पहचान पत्र
सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र
स्थायी जाति व निवास प्रमाणपत्र
आधार कार्ड
एक पासपोर्ट साइज फोटो
ड्राइविंग लाइसेंस (जहां लागू हो)
अन्य संबंधित दस्तावेज
