हिंदी सिनेमा की ‘देसी गर्ल’ यानी कि प्रियंका चोपड़ा की गिनती इंडस्ट्री की सबसे महंगी और सबसे अमीर अभिनेत्रियों में होती है. फिल्मों के अलावा प्रियंका ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. एक्ट्रेस ने अब अमेरिका में बैठे-बैठे ही भारत में करोड़ों रुपये की डील कर डाली है. प्रियंका ने मुंबई में अपने एक-दो नहीं बल्कि चार-चार अपार्टमेंट करोड़ों रुपये में बेच दिए हैं.हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने मुंबई में अपने चार अपार्टमेंट्स को एक परिवार को बेच दिया है.
इससे एक्ट्रेस को 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. ये लेन देन 3 मार्च 2025 को हुआ है. सचदेवा फैमिली के अलग-अलग सदस्यों ने ये प्रॉपर्टी खरीदी है.कितने करोड़ में की डील?प्रियंका चोपड़ा ने अपने सभी अपार्टमेंट 16.17 करोड़ रुपये की कीमत में बेच दिए हैं. ये चारों फ्लैट मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के ओबेरॉय स्काई गार्डन्स में है. इनमें से तीन फ्लैट 18वें फ्लोर पर जबकि एक फ्लैट 19वें फ्लोर पर है. फ्लैट नंबर 1801/ए श्रुति गौरव सचदेवा ने 3 करोड़ 45 लाख 11 हजार 500 रुपये में खरीदा. 1,075 स्क्वायर फीट के इस फ्लैट के लिए 17 लाख 26 हजार रुपये स्टांप शुल्क का भुगतान किया गया.।फ्लैट नंबर 1801/सी स्नेहा डांग सचदेवा ने 2 करोड़ 85 लाख रुपये में खरीदा. 885 स्क्वायर फीट के इस फ्लैट के लिए 14 लाख 25 हजार रुपये स्टांप शुल्क का भुगतान किया गया.
फ्लैट नंबर 1901/सी रौनक त्रिलोका सचदेवा को 3 करोड़ 52 लाख रुपये में बेचा गया. 1,100 वर्ग फीट के इस फ्लैट के लिए 21 लाख 12 हजार रुपये का स्टांप शुल्क चुकाया गया. वहीं एक जोड़ी फ्लैट (1801/बी और 1901/बी) का सौदा 6 करोड़ 35 लाख रुपये में हुआ. इसे रजनी त्रिलोक सचदेवा ने खरीदा और 31 लाख 75 हजार रुपये का स्टांप शुल्क चुकाया गया.शादी के बाद से अमेरिका में रह रही हैं प्रियंकाप्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की थी. शादी के बाद प्रियंका भारत छोड़कर अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं.
वो अपने पति निक और बेटी मालती के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं. हालांकि समय-समय पर एक्ट्रेस भारत आती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए भारत आई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार बॉलीवुड में साल 2019 की फिल्म ‘स्काई इज द पिंक’ में काम किया था. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ‘द ब्लफ’ और ‘हेड ऑफ स्टेट’ शामिल हैं.