सीजी भास्कर, 20 अक्टूबर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अलग और सहज अंदाज से लोगों का दिल जीतते हैं। इस बार दिवाली के मौके पर उन्होंने पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचकर लोगों को चौंका दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi Diwali Video) ने यहां खुद कड़ाही में इमरती बनाई और अपने हाथों से बेसन के लड्डू तैयार किए। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi Diwali Video) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन वे इसे राजनीति से इतर सामाजिक जुड़ाव और मानवीय संवेदना के रूप में इस्तेमाल करते हैं। कभी उन्हें दिल्ली की मशहूर चाट की दुकान पर स्वाद लेते देखा गया, तो कभी लंदन के किसी प्रसिद्ध कॉफी कैफे में कॉफी बनाते हुए। उनका यह फूड-लवर रूप और कैजुअल व्लॉगिंग स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आता है।
दिवाली पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi Diwali Video) का यह नया रूप लोगों के दिलों को छू गया। वीडियो में वे मिठाई बनाने वालों के साथ सहजता से बातें करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कड़ाही में इमरती को घुमाया और बेसन के लड्डू बनाने का भी अनुभव लिया।
वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने लिखा “पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली। दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है।” उन्होंने लोगों से यह भी पूछा “आप बताइए, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं और उसे कैसे खास बना रहे हैं?”
घंटेवाला मिठाई की दुकान की 237 साल पुरानी विरासत
पुरानी दिल्ली की यह ‘घंटेवाला मिठाई’ दुकान 237 साल पुरानी है। बताया जाता है कि इसके ग्राहक कभी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे, तो कभी राजीव गांधी। यहां तक कि राजीव गांधी की शादी में भी मिठाइयां यहीं से भेजी गई थीं। दुकान के मालिक ने राहुल गांधी से हंसते हुए कहा “अब आपकी शादी का इंतजार है, मिठाई का ऑर्डर हमें ही देना।”
घंटेवाला नाम की दिलचस्प कहानी
इस दुकान की नींव लाला सुखलाल जैन ने रखी थी, जो मूल रूप से आमेर के रहने वाले थे। शुरुआत में वे ठेले पर मिश्री और मावा बेचते थे, और लोगों का ध्यान खींचने के लिए हाथ में घंटी बजाते हुए गलियों में मिठाई पहुंचाते थे। धीरे-धीरे उनकी मिठाइयों का स्वाद लोगों के दिलों में उतर गया, और लोग उन्हें प्यार से ‘घंटेवाला’ कहने लगे। राहुल गांधी का यह वीडियो न केवल उनके सादगीपूर्ण स्वभाव को दिखाता है, बल्कि त्योहारों की असली भावना — मेलजोल और मानवीय रिश्तों की मिठास — को भी दर्शाता है।