सीजी भास्कर, 16 सितंबर। गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi Punjab विवाद) सोमवार को अचानक पुलिस से बहस में उलझ गए। मामला पाकिस्तान सीमा के नजदीक पहुंचने पर हुआ, जब सुरक्षा कारणों से अधिकारियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
पुलिस का कहना था कि –
टूटी हुई बॉर्डर फेंसिंग (Border Security Concern) किसी भी खतरे का कारण बन सकती है।
राहुल गांधी का सवाल – “अगर ये हिंदुस्तान है तो क्यों रोक रहे हैं?”
पुलिस की रोक पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi Punjab विवाद) ने सीधा सवाल दागा –
मैं भारत की सीमा में हूं, तो आप मुझे प्रोटेक्ट क्यों नहीं कर पा रहे?”
उनके इस बयान के बाद मौके पर मौजूद अफसरों और कांग्रेस नेताओं के बीच माहौल गर्मा गया।
राहुल गांधी ने पूछा कि अगर यह इलाका हिंदुस्तान के भीतर आता है, तो यहां जाने में दिक्कत क्यों है?
SP का जवाब और बढ़ा तनाव
SP जुगराज सिंह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi Punjab विवाद) को समझाने की कोशिश की कि यह इलाका संवेदनशील है और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी रिस्क को नजरअंदाज नहीं कर सकतीं। उन्होंने साफ कहा कि –
टूटी हुई फेंसिंग के कारण खतरा ज्यादा है। हालांकि, राहुल गांधी का कहना था कि जब लोग वहां रहते हैं, तो नेता क्यों नहीं जा सकता? इस पर कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही।
लोगों से नहीं मिल पाए राहुल गांधी
लगातार बातचीत के बाद भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi Punjab विवाद) को वहां जाने की इजाजत नहीं मिली। नतीजतन, उन्हें बाढ़ प्रभावित उन गांवों का दौरा किए बिना लौटना पड़ा। हालांकि, इससे पहले वे अन्य इलाकों में जाकर लोगों से मिले और हालात का जायजा लिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर अपने ही देश में सुरक्षित नहीं घूम सकते, तो यह गंभीर सवाल है।