सीजी भास्कर, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़(Raigarh Murder Case) जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्या कर लाशों को बाड़ी में गड्ढे में दफना दिया गया। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। चारों शव 11 सितंबर (गुरुवार) को बरामद किए गए।
पुलिस जांच में जुटी, आईजी ने किया मौके का निरीक्षण
हत्या(Raigarh Murder Case) के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने पड़ोसियों और अन्य संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है। शुक्रवार को बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत भी की।
पड़ोसी बाप-बेटे पर ग्रामीणों का शक
गांव वालों ने इस हत्याकांड(Raigarh Murder Case) के पीछे पड़ोसी और उसके नाबालिग बेटे पर शक जताया है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक बुधराम के घर से पड़ोसी के बेटे ने करीब दो महीने पहले धान की चोरी की थी। इस घटना की शिकायत मृतक की पत्नी ने थाने में दर्ज कराई थी।
संपत्ति विवाद की भी आशंका
पुलिस प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद और जमीन मुआवजे के पैसों को लेकर भी हत्या की आशंका जता रही है। हालांकि अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।