सीजी भास्कर, 27 जनवरी | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में गर्मी के मौसम से पहले बिजली नेटवर्क को सुरक्षित बनाने की दिशा में काम तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को Raigarh Power Cut Today के तहत शहर के 14 प्रमुख इलाकों में निर्धारित समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने के लिए की जा रही है।
गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन से जुड़ी सप्लाई रहेगी बंद
बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 33/11 केवी गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवी स्टेशन फीडर लाइन पर कार्य किया जाएगा। सुबह करीब साढ़े 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक, यानी लगभग चार घंटे तक, इस फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
पहले अधूरा रह गया था काम, अब पूरा किया जाएगा
बताया गया है कि इसी क्षेत्र में पहले भी कवर्ड वायर डालने का कार्य किया गया था, लेकिन कुछ हिस्सों में खुले तार पूरी तरह बदले नहीं जा सके थे। अब दोबारा लाइन बंद कर शेष बचे हिस्सों में काम पूरा किया जाएगा, ताकि आगे किसी तरह की तकनीकी या सुरक्षा समस्या न हो।
आवश्यकता पड़ने पर समय में हो सकता है बदलाव
बिजली विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कार्य के दौरान अतिरिक्त समय की जरूरत पड़ी, तो निर्धारित शटडाउन समय में आंशिक बदलाव किया जा सकता है। इसका उद्देश्य यह है कि कवर्ड वायरिंग का काम पूरी तरह सुरक्षित और स्थायी रूप से पूरा हो सके।
ये 14 इलाके रहेंगे प्रभावित
चार घंटे की बिजली कटौती के दौरान जिन इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी, उनमें एसपी बंगला और कार्यालय क्षेत्र, सिविल लाइन, नटवर स्कूल, स्टेशन चौक, आटले चौक, दरोगापारा, गुजराती पारा, पथिक होटल, गुड लक होटल, रेलवे कॉलोनी, गांधी गंज, निगम कॉम्पलेक्स, नायक बाड़ा और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
इससे पहले 42 इलाकों में हुआ था शटडाउन
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को कोतरा रोड स्थित 132/33/11 केवी उपकेंद्र में मेंटेनेंस कार्य किया गया था। उस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करीब 42 इलाके प्रभावित हुए थे, जहां ट्री कटिंग और जरूरी तकनीकी सुधार का काम किया गया था।




