सीजी भास्कर, 6 अगस्त 2025 : बिहार में समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर अंचल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर लगाकर निवास प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन किया गया। आवेदनकर्ता का नाम डोनाल्ड जान ट्रंप लिखा गया है, जबकि पता हसनपुर गांव और पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगर दर्शाया गया है।
मालूम हो कि इससे पहले पटना में डाग बाबू के नाम पर आवास प्रमाणपत्र जारी होने के बाद मधुबनी जिले में एक कुत्ते का आवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए आनलाइन आवेदन मिला था। इससे पहले पूर्वी चंपारण में सोनालिका ट्रैक्टर नाम से आवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया गया था।
29 जुलाई को आनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र संख्या BRCCO/2025/17989735 के तहत यह निवास प्रमाण पत्र का आवेदन प्राप्त हुआ। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आवेदन में फोटो, आधार संख्या, बार कोड और पते में छेड़छाड़ की गई है। इस आधार पर चार अगस्त को राजस्व अधिकारी द्वारा आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया।
अंचलाधिकारी ब्रजेश द्विवेदी ने कहा कि मामले में अज्ञात के खिलाफ साइबर थाना समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज करने और जांच के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर इस तरह का प्रयास किया गया है, जो आइटी एक्ट का उल्लंघन है। पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।