सीजी भास्कर 26 सितम्बर तेजस्वी यादव का पक्ष (Rohini Acharya Controversy) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोहिणी आचार्य को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “रोहिणी हमारी बड़ी बहन हैं, हमने उन्हें पाला-पोसा है। उन्होंने अपने पिता को किडनी देकर जो कुर्बानी दी है, वह सभी के सामने है।” ( Tejashwi Yadav Statement)
रोहिणी को टिकट देने का कारण
तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि रोहिणी को राजनीति में लाने और उन्हें टिकट देने का निर्णय जनता की इच्छा के अनुसार लिया गया। उन्होंने कहा कि रोहिणी की मंशा कभी टिकट पाने की नहीं थी, और न ही उन्होंने कभी इसका दबाव डाला।
बहनों पर उंगली उठाना बर्दाश्त के बाहर (Rohini Acharya Controversy)
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी बहन ने पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिया है। “जो लोग हमारी बहनों पर उंगली उठा रहे हैं, यह बर्दाश्त के बाहर है। रोहिणी ने शुरू से हमारा साथ दिया है।” (Rohini Acharya Defense)
रोहिणी आचार्य का जवाब
रोहिणी ने भी आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “मेरी खुली चुनौती है कि कोई साबित करे कि मैंने अपने या किसी और के लिए कभी कुछ मांग किया, या मेरे पिता को मेरी ओर से किडनी दिया जाना झूठ है, तो मैं राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से अलग हो जाऊंगी।”
विरोधियों के लिए चुनौती (Rohini Acharya Controversy)
रोहिणी ने आगे कहा कि यदि आरोप गलत साबित हुए, तो उनके विरोधियों में साहस होना चाहिए कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। उन्होंने इसे केवल अपने लिए नहीं, बल्कि देश की हर बेटी, बहन और मां के सम्मान से जोड़ा। (Rohini Acharya Challenge)