सीजी भास्कर 3 जुलाई उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक का मामले सामने आया है. आजमगढ़ में अखिलेश के कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर जाने की कोशिश की.अखिलेश यादव आजमगढ़ में पार्टी दफ्तर के उद्घाटन के लिए गए थे. लेकिन अखिलेश यादव के यहां पहुंचने से पहले ही एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर जाने की कोशिश की. यानी जिस समय यह घटना हुई, उस समय अखिलेश वहां पर मौजूद नहीं थे.
अखिलेश यादव की सिक्योरिटी की कड़ी मशक्कत के पांच मिन बाद ही युवक को उस एरिया से बाहर लाया गया. समाजवादी पार्टी के लोगों का कहना है कि ये क्या अच्छे कार्यक्रम को खराब करने की प्रशासन की साजिश है.बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है किस तरह से युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर अखिलेश यादव के मंच के पास पहुंच जाता है.
लेकिन इससे पहले की वह मंच पर पहुंच पाता वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.युवक सुरक्षाकर्मियों से मंच पर जाने की बहुत देर तक मान-मनौव्वल करता रहा. इस दौरान वह कभी सुरक्षाकर्मियों के सामने हाथ जोड़ता तो कभी जमीन पर बैठता तो कभी लेट जाता.