सीजी भास्कर, 23 अगस्त : प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व मंत्री रुद्र गुरु को बनाए जाने की मांग सतनामी समाज ने की है। समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष डा. चरण दास महंत से उनके निवास पर मुलाकात कर ये मांग रखी है। नेता प्रतिपक्ष के निवास पर पहुंचे 500 से अधिक लोगों ने कहा कि समाज को साधने के लिए भाजपा सतनामी समाज के एक नेता को बड़ा पद दे सकती है, तो रुद्र गुरु को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।
उनकी वजह से 2008 से पूरा समाज पार्टी का एक मजबूत स्तंभ बनकर खड़ा है। वे कांग्रेस से जब से चुनाव लड़ रहे हैं, समाज का एकतरफा समर्थन पार्टी को मिल रहा है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि यदि इस बार समाज को नजरअंदाज किया गया तो आने वाले चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। समाज के लोग सोचने के लिए मजबूर होंगे। नेता प्रतिपक्ष ने समाज के लोगों बातों को दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। समाज के लोग अब प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से भी मिलने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।