सीजी भास्कर, 31 मई : जून के महीने में भी हर बार की तरह कई महत्वपूर्ण बदलाव (Rule Change) होने जा रहे हैं, जो आपकी वित्तीय स्थिति पर असर डाल सकते हैं। 1 जून से यूपीआई, पीएफ और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से जुड़े नियमों में परिवर्तन होने वाला है। इस बदलाव के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है, लेकिन इसके साथ ही आपको कुछ नए लाभ और सुविधाएं भी मिल सकती हैं। जून से 8 प्रमुख नियमों में बदलाव होने जा रहा है।
पहला बदलाव – EPFO 3.0 का लॉन्च (Rule Change)
सरकार EPFO का नया संस्करण, EPFO 3.0, लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो जून में शुरू हो सकता है। इसके लागू होने के बाद, आपका पीएफ क्लेम प्रक्रिया बहुत सरल हो जाएगी। इसके साथ ही, आप एटीएम और यूपीआई के माध्यम से पैसे निकाल सकेंगे। इस बदलाव का लाभ देश के 9 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा।
दूसरा बदलाव – आधार अपडेट सुविधा का अंत (Rule Change)
जून में होने वाला अगला बदलाव आधार कार्ड से संबंधित है। UIDAI ने आधार उपयोगकर्ताओं को मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की सुविधा प्रदान की है, जिसकी अंतिम तिथि 14 जून है। यदि आप इस तिथि तक मुफ्त अपडेट नहीं करा पाते, तो आपको इस सेवा के लिए 50 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।
तीसरा बदलाव- क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम
पहली तारीख से तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है. अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड (Kotak Mahindra Bank Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर 1 जून से बड़ा झटका लग सकता है. इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का Auto Debit Transaction अगर फेल होता है, तो बैंक की ओर से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लागू किया जा सकता है. ये न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हो सकती है.
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, पहली तारीख बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा हो सकता है. इसे फिलहाल लागू 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक किया जा सकता है.
चौथा बदलाव- CNG-PNG और ATF की कीमत
1 जून 2025 को चौथा सबसे बड़ा बदलाव जीएनजी-पीएनजी और एटीएफ के दाम को लेकर हो सकता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम (ATF Price) में भी संशोधन करती हैं. मई में इसकी कीमतों में कटौती की गई थी और जून की शुरुआत में भी इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है.
पांचवां बदलाव- LPG सिलेंडर के दाम (Rule Change)
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price Change) में बदलाव होता है. जून की पहली तारीख को भी इनमें बदलाव हो सकता है. इससे पहले मई महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जहां 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी थीं, तो वहीं 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में 17 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई थी.
छठवां बदलाव- FD की ब्याज (Rule Change)
बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं. क्योंकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है और आगे भी इसमें कटौती की उम्मीद की जा रही है. उदाहरण के तौर पर सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की FD पर ब्याज 8.6% से घटाकर 8% कर दिया है.
सातवां बदलाव- म्यूचुअल फंड का नियम (Rule Change)
SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है. यह नियम 1 जून से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय 3 PM और ऑनलाइन के लिए 7 PM से होगा. इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे.
आठवां बदलाव- UPI ट्रांजैक्शन
यूपीआई को लेकर NPCI ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत UPI पेमेंट करते वक्त यूजर को सिर्फ ‘Ultimate Beneficiary’ यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा. QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे. ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स को लागू हो सकते हैं.