सीजी भास्कर, 03 मार्च। रायपुर में एक बड़ा हादसा (School Bus Accident) टल गया। विधानसभा रोड पर कृष्णा पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस डिवाइडर, पेड़ और बिजली के खंभे को तोड़ते हुए नाली में पलट गई। यह घटना विधानसभा थाना क्षेत्र में हुई।
राजधानी के विधानसभा रोड में सोमवार को कृष्णा पब्लिक स्कूल की स्कूली बच्चों को लेने के लिए जा रही बस पलट गई। बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस पेड़ से टकराकर पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान बस में ड्राइवर और कंडक्टर ही थी। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। बस के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण विधानसभा रोड में कुछ समय यातायात प्रभावित रहा।
जानकारी के अनुसार, बस स्कूली (School Bus Accident) बच्चों को लेने जा रही थी, लेकिन इस समय बस में केवल कंडक्टर और ड्राइवर ही मौजूद थे। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, और दोनों चालक मौके से फरार हो गए। इस प्रकार के हादसे स्कूली बसों की मैकेनिकल जांच और ड्राइवरों की योग्यता पर कई गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।