सीजी भास्कर, 31 जुलाई : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग से सातवीं यात्रा पर 850 श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। विशेष ट्रेन को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय एवं सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
अयोध्या धाम की इस पावन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। उन्होंने इस यात्रा की उत्तम व्यवस्था और निःशुल्क सुविधा के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक व्हीके उईके ने जानकारी दी कि इस चरण की यात्रा में सरगुजा जिले से 170, जशपुर से 204, बलरामपुर-रामानुजगंज से 164, सुरजपुर से 147, कोरिया से 108 और मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर से 57 श्रद्धालु शामिल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत शासन द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की यात्रा के लिए निःशुल्क ट्रेन सुविधा, भोजन, आवास तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रदान की जा रही हैं। यह योजना मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनकल्याणकारी पहल है, जिसके माध्यम से प्रदेशवासियों को जीवन में एक बार भगवान श्रीराम लला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। अब तक हजारों श्रद्धालु इस योजना के माध्यम से अयोध्या धाम की यात्रा कर चुके हैं और यह सिलसिला सतत जारी है।