Sight of the moon नईदिल्ली। देश में शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आया. इसी के साथ अब शनिवार (22 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी. दिल्ली, लखनऊ, रांची, गुवाहाटी और भोपाल समेत पूरे देश में चांद नजर आया. लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया.
Sight of the moon वहीं दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि शुक्रवार शाम दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के कई शहरों, बिहार, राजस्थान और असम समेत कई स्थानों पर ईद का चांद सामान्य तौर पर सबने देखा है.
Sight of the moon जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक बयान में ऐलान किया, 21 अप्रैल 2023 जुमे (शुक्रवार) के रोज़ माहे शव्वाल का चांद नजऱ आ गया है. लिहाज़ ईद का त्यौहार शनिवार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा.
Sight of the moon अरब देशों सऊदी अरब, यूएई, कतर समेत खाड़ी देशों में शुक्रवार (21 अप्रैल) को ईद उल फितर यानी मीठी ईद की मिठास घुली रही. वहीं भारत में माह- ए-रमजान में आखिरी जुमे को अलविदा नमाज पढ़ी गई. इसी के साथ इबादत और पाकीजगी वाले रमजान के 29 रोजे पूरे हुए. शाम को लोगों ने बेसब्री से ईद के चांद का इंतजार किया, आखिर शाम को दीदार-ए-चांद हुआ.