सीजी भास्कर, 30 जनवरी | State Tax Assistant Commissioner Transfer : छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर विभाग में एक अहम प्रशासनिक निर्णय लेते हुए राज्य सरकार ने राज्य कर सहायक आयुक्त स्तर पर व्यापक तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार, हाल ही में पदोन्नत किए गए कुल 16 अधिकारियों को उनकी वर्तमान पदस्थापना से हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ।
पदोन्नति के बाद तत्काल प्रभाव से नई पोस्टिंग
सूत्रों के अनुसार, जिन अधिकारियों को राज्य कर सहायक आयुक्त के पद पर प्रमोशन मिला था, उनका तबादला बिना किसी विलंब के लागू कर दिया गया है। यह निर्णय विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और संतुलित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है ।
नई जिम्मेदारियों के साथ बदली कार्यक्षेत्र सीमा
तबादले के बाद अधिकारियों को अलग-अलग जिलों और कर प्रशासनिक इकाइयों में तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि इससे कर संग्रह, निगरानी और अनुपालन से जुड़े कार्यों में गति आएगी। विभागीय स्तर पर यह बदलाव लंबे समय से अपेक्षित था।
डिजिटल हस्ताक्षर के साथ जारी हुआ आदेश
इस संबंध में जारी आधिकारिक आदेश पर उप सचिव शिव कुमार सिंह के डिजिटल हस्ताक्षर दर्ज हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे और संबंधित अधिकारियों को बिना विलंब नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
विभागीय संतुलन और जवाबदेही पर फोकस
प्रशासनिक जानकारों का मानना है कि यह फेरबदल केवल रूटीन प्रक्रिया नहीं, बल्कि विभागीय संतुलन और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है। आने वाले समय में कर विभाग की कार्यशैली पर इसके असर को लेकर निगाहें टिकी रहेंगी।
देखें आदेश की कॉपी





