सीजी भास्कर, 2 अगस्त 2025 : अंधविश्वास में मां ने मधुमक्खी के काटने के बाद बीमार चल रहे 12 वर्षीय बेटे पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। बेटे के मुंह में सूजन आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
स्वजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार करा दिया। मां का कहना है कि उसके पास इलाज कराने में रुपये खत्म हो गए थे। मेरे सिर पर आने वाले बाबा ने बताया था कि बेटे पर शैतान का साया है। इसलिए बेटे को थप्पड़ मारे। वह बच्चे को बचाने का प्रयास कर रही थी।
यादराम का 12 वर्षीय बेटे अंश को कुछ दिन पहले मधुमक्खी ने काट लिया था। स्वजन ने गांव में ही झोलाछाप से इलाज कराया। कई दिन इलाज चलने के बाद भी बालक की तबीयत ठीक नहीं हुई। दो दिन से उसने खाना-पीना भी बंद कर दिया। यादराम की पत्नी ने बताया कि उस पर एक बाबा की सवारी आती है। जब बाबा की सवारी आई तो बाबा ने बताया कि उसके बेटे पर शैतान का साया है।
ठीक करना है तो उसे थप्पड़ मारो। इससे शैतान भाग जाएगा। इसके बाद मां ने अंश को इतने थप्पड़ मारे कि उसके चेहरे पर सूजन आ गई, लेकिन किशोर ठीक नहीं हुआ। इसके बाद स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उसे भर्ती कराया। शनिवार सुबह 11 बजे इलाज के दौरान बालक की मृत्यु हो गई। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि फिलहाल ऐसा कोई प्रकरण उनकी संज्ञान में नहीं आया है। इसकी जांच कराकर जानकारी जुटाई जाएगी।