सीजी भास्कर, 13 सितम्बर | रायपुर। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा है कि आगामी शिक्षा सत्र से पहले ही Teacher Recruitment Chhattisgarh के तहत पांच हजार शिक्षकों की भर्ती पूरी कर ली जाएगी। साथ ही, राजपत्रित अधिकारियों की नियुक्ति लोक सेवा आयोग (PSC) के माध्यम से की जाएगी।
शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर
Teacher Recruitment Chhattisgarh : बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education) सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि पाठ्यपुस्तक निगम से जुड़ी सारी प्रक्रियाएं — छपाई से लेकर परिवहन तक — एक ही टेंडर के जरिए हों, ताकि समय और संसाधन दोनों की बचत हो सके।
बैठक में सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, संचालक ऋतुराज रघुवंशी और समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक संजीव कुमार झा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
उपस्थिति और पारदर्शिता की होगी निगरानी
Teacher Recruitment Chhattisgarh: मंत्री यादव ने कहा कि शिक्षकों और जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अब ऑनलाइन और परिसर स्तर पर दर्ज की जाएगी। इस कदम से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता (Transparency) और जवाबदेही (Accountability) सुनिश्चित होगी।
साथ ही, पाठ्यपुस्तक वितरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्पष्ट रिपोर्ट दी जाए कि अभी किन क्षेत्रों में वितरण शेष है और कितनी अतिरिक्त मांग बची हुई है।
भवनविहीन स्कूलों को मिलेगा नया रूप
बैठक में भवनविहीन स्कूलों (Schools without infrastructure) को पूर्ण सुविधाओं से युक्त विद्यालयों में बदलने पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि बजट का उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि राशि लैप्स न हो। इसके लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करना जरूरी है।
NEET और JEE के लिए होंगी कोचिंग कक्षाएं
बड़े शहरों में उपलब्ध शासकीय भवनों में NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के सहयोग से कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया गया। मंत्री ने कहा कि इससे ग्रामीण और साधारण वर्ग के छात्रों को भी उच्च स्तरीय मार्गदर्शन मिल सकेगा।
शाला त्यागी बच्चों के लिए अभियान
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूल छोड़ चुके बच्चों (Dropout Students) को दोबारा शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं को वितरित होने वाली सामग्री की अग्रिम कार्ययोजना तैयार कर समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण और मूल्यांकन
बैठक में तय किया गया कि स्कूल परीक्षाएं खत्म होने के बाद शिक्षकों का जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा आयोजित होगी और दक्षता का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए एक स्पष्ट शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए गए।