सीजी भास्कर, 11 अक्टूबर। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने छत्तीसगढ़ के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित शिक्षकों की बहाली के बाद उनकी पदस्थापना (Teacher Reinstatement Policy) संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि आगे से निलंबित कर्मचारियों के बहाल होने पर उनकी तैनाती शिक्षक-विहीन या एकल शिक्षकीय विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इस कदम से विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित (Teacher Reinstatement Policy) रहेगा और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।
निर्देशों में यह भी उल्लेख किया गया है कि अब तक निलंबन से बहाल किए गए कर्मचारियों की पदस्थापना जिले या संभाग के अन्य विद्यालयों में की जा रही थी, जबकि कई विद्यालय ऐसे हैं जहां शिक्षक-विहीनता की स्थिति बनी हुई है। संचालनालय ने इस व्यवस्था को अनुचित और अव्यवहारिक बताते हुए सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। इससे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक उपलब्धता (Teacher Reinstatement Policy) में सुधार होगा और शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। यह नीति न केवल शिक्षकों के लिए राहत लेकर आई है बल्कि ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए भी नई उम्मीद बनी है।