सीजी भास्कर 1 सितंबर
नई दिल्ली। मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह इन दिनों अपने गानों से ज्यादा अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में बादशाह उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनका भाई भी मौजूद था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों भाई महाराज जी के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं, जहां उनके भाई ने जिंदगी और रिश्तों से जुड़े गहरे सवाल पूछे।
बादशाह का भाई बोला – सच बोलने से रिश्ते क्यों टूट जाते हैं?
वायरल वीडियो में बादशाह का भाई महाराज जी से पूछता है –
"हम मानते हैं कि इंसान दुनिया में एक-दूसरे की मदद करने के लिए आया है। लेकिन जब सच बोलते हैं तो रिश्ते टूट जाते हैं, प्यार खत्म हो जाता है।
ऐसा लगता है मानो किसी ने श्राप दे दिया हो। सच बोलने वाला व्यक्ति न तो कर्म कर पाता है और न ही अपने काम पर ध्यान दे पाता है।"
प्रेमानंद जी महाराज का जवाब
महाराज जी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा –
“सत्य ही भगवान है और उसका साथ केवल भगवान ही देते हैं। लेकिन संसार असत्य में उलझा हुआ है, इसलिए जब इंसान सत्य के मार्ग पर चलता है, तो अक्सर वह अकेला रह जाता है।”
शांत भाव से सुनते नजर आए बादशाह
वीडियो में देखा जा सकता है कि बादशाह पूरे धैर्य और शांत मन से महाराज जी की बातें सुन रहे हैं। उनके चेहरे पर गहरी गंभीरता साफ झलक रही है।
सितारों का पड़ता है जमावड़ा
प्रेमानंद जी महाराज के पास अक्सर बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े सितारे पहुंचते हैं।
हाल ही में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी वृंदावन जाकर महाराज जी से आशीर्वाद ले चुके हैं। अब बादशाह की यह मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है।
