सीजी भास्कर, 20 फरवरी। नंदिनी रोड पावर हाऊस में कल रात शास्त्री मार्केट स्थित बार में वेटर और शराबी ग्राहकों में जमकर विवाद हो गया। घटना रात साढ़े 10 बजे के बाद की है जिसकी सूचना पर छावनी पुलिस ने मारपीट करने वाले बार के वेटर के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
छावनी थाना एएसआई महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद नगर नंदिनी रोड देना बैंक के पीछे निवासी रोहित तिलंते (26 वर्ष) कल रात्रि करीबन 10.30 बजे अपने दोस्त रमना राव के साथ शराब पीने इम्पीरियल बार शास्त्री मार्केट भिलाई पहुंचा था। यहां वेटर को उसका हल्का धक्का लग जाने से वह गुस्से में आकर गालियां देने लगा। रोहित ने मना किया तो वह मारपीट करने लगा। रमना राव बीच बचाव करने आया तो वेटर ने उसे भी जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं कांच के ग्लास से मारपीट कर चोट पहुंचाया है। रोहित की आंख के ऊपर और रमना राव के कान और सिर में चोट आई है। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।