सीजी भास्कर, 06 मई। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला नया रिसोरा की छात्रा कुमारी आंचल बाघ (Topper Girl) ने जिला केंद्रीकृत प्राथमिक/माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा 2024-25 में 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले की प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे अंचल, समाज और परिवार के लिए गर्व का विषय है।
कुमारी आंचल, सुचीन कुलम बाघ (Topper Girl) की सुपुत्री हैं और उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे उनके दादा मोहनलाल बाघ (कोटवार) और परिवार का विशेष योगदान रहा है। उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी समर्पित मार्गदर्शन से उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
आंचल (Topper Girl) की यह सफलता आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और यह साबित करती है कि संकल्प और मेहनत के बल पर हर बाधा को पार किया जा सकता है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजजनों और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने आंचल को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय परिवार ने भी छात्रा की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए गौरवपूर्ण क्षण बताया है।